[Intro]
झटक कर ज़ुल्फ़ जब तुम तौलिए से
बारिशें आज़ाद करती हो अच्छा लगता है
हिला कर होंठ जब भी हौले हौले
गुफ़्तगु को साज़ करती हो अच्छा लगता है
[Chorus]
ओ, खुशबू से बहलाओ ना, सीधे point पे आओ ना
आँख में आँखे डाल के कह दो, ख़्वाबो में टेहलाओ ना
जरा short में बतलाओ ना, सीधे point पे आओ ना
[Verse]
अलग एहसास होता है, तुम्हारे पास होने का
सरकती सरसराहट की, नदी में रेशमी लम्हें भिगोने का
ओ-हो-हो, ज़रा सा मोड़ कर गर्दन
जब अपनी ही अदा पे नाज़ करती हो अच्छा लगता है
[Chorus]
ओ, लफ़्ज़ों से बहलाओ ना, झूठी-मूठी बहकाओ ना
हाथों को हाथों में ले के वो तीन शब्द टपकाओ ना
जरा short में बतलाओ ना, सीधे point पे आओ ना
[Verse]
वो तेरे ध्यान की खुशबू, मैं सर तक ओढ़ लेता हूँ
भटकती साँस को तेरी गली में गुनगुनाने छोड़ देता हूँ
हो-हो-हो, तुम अपनी खिड़कियों को खोल कर
जब भी नए आगाज़ करती हो अच्छा लगता है
झटक कर ज़ुल्फ़ जब तुम तौलिए से
बारिशें आज़ाद करती हो अच्छा लगता है
हिला कर होंठ जब भी हौले हौले
गुफ़्तगु को साज़ करती हो अच्छा लगता है
[Chorus]
ओ, खुशबू से बहलाओ ना, सीधे point पे आओ ना
आँख में आँखे डाल के कह दो, ख़्वाबो में टेहलाओ ना
जरा short में बतलाओ ना, सीधे point पे आओ ना
[Verse]
अलग एहसास होता है, तुम्हारे पास होने का
सरकती सरसराहट की, नदी में रेशमी लम्हें भिगोने का
ओ-हो-हो, ज़रा सा मोड़ कर गर्दन
जब अपनी ही अदा पे नाज़ करती हो अच्छा लगता है
[Chorus]
ओ, लफ़्ज़ों से बहलाओ ना, झूठी-मूठी बहकाओ ना
हाथों को हाथों में ले के वो तीन शब्द टपकाओ ना
जरा short में बतलाओ ना, सीधे point पे आओ ना
[Verse]
वो तेरे ध्यान की खुशबू, मैं सर तक ओढ़ लेता हूँ
भटकती साँस को तेरी गली में गुनगुनाने छोड़ देता हूँ
हो-हो-हो, तुम अपनी खिड़कियों को खोल कर
जब भी नए आगाज़ करती हो अच्छा लगता है
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.