[Intro]
सुनने वालों सुनो ऐसा भी होता है
दिल देता है जो वो जान भी खोता है
प्यार ऐसा जो करता है
क्या मर के भी मरता है
आओ तुम भी आज सुन लो
[Pre-Chorus]
दास्तान है ये
के इक था नौजवान, जो दिल ही दिल में
एक हसीना का था दीवाना
वो हसीना भी के जिसकी खूबसूरती
का दुनिया भर में था मशहूर अफसाना
[Chorus]
दोंनों की ये कहानी है जिसको सभी
कहते हैं, ओम शांति ओम
[Intrumental-Break]
[Refrain]
नौजवान की थी आरज़ू
उसकी थी ये ही जुस्तजू
उस हसीना में उसको मिले
इश्क के सारे रंगो बू
सुनने वालों सुनो ऐसा भी होता है
दिल देता है जो वो जान भी खोता है
प्यार ऐसा जो करता है
क्या मर के भी मरता है
आओ तुम भी आज सुन लो
[Pre-Chorus]
दास्तान है ये
के इक था नौजवान, जो दिल ही दिल में
एक हसीना का था दीवाना
वो हसीना भी के जिसकी खूबसूरती
का दुनिया भर में था मशहूर अफसाना
[Chorus]
दोंनों की ये कहानी है जिसको सभी
कहते हैं, ओम शांति ओम
[Intrumental-Break]
[Refrain]
नौजवान की थी आरज़ू
उसकी थी ये ही जुस्तजू
उस हसीना में उसको मिले
इश्क के सारे रंगो बू
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.