[Intro: Dhvani Bhanushali]
ना जा तू दूर अँखियों से
की नहीं जाना, नहीं जाना
के टूट जाऊं मैं
दिल से दूर तू नैइ जाना
नैइ जाना
[Verse 1: Dhvani Bhanushali]
क्या है अब तेरे बाद मेरा
तू मिलना पाया प्यार
तेरा तू रहा ना जो यार मेरा
हाँ प्यार मेरा
[Chorus: Dhvani Bhanushali]
तुझे क़दर नहीं एक बार मेरी
जो मैंने की हर बार तेरी
रो रो के थक गयी अँखियाँ मेरी
मेरे यार ना जा
[Verse 2: Dhvani Bhanushali]
सुबह से शाम तक देखा मैं तुझे
सोऊँ नहीं, सोऊँ नहीं
हाँ मेरे पास ही रह जाओ ना
यहीं कहीं, यहीं कहीं
[Chorus: Dhvani Bhanushali]
मैं हो गयी हूँ खुद से बेखबर
खोया मैंने सबर ये तेरा ही असर
तेरे लिए भूली ये जहाँ
ना जाने तू कहाँ गया ओ हमसफ़र
यार ना जा
ना जा तू दूर अँखियों से
की नहीं जाना, नहीं जाना
के टूट जाऊं मैं
दिल से दूर तू नैइ जाना
नैइ जाना
[Verse 1: Dhvani Bhanushali]
क्या है अब तेरे बाद मेरा
तू मिलना पाया प्यार
तेरा तू रहा ना जो यार मेरा
हाँ प्यार मेरा
[Chorus: Dhvani Bhanushali]
तुझे क़दर नहीं एक बार मेरी
जो मैंने की हर बार तेरी
रो रो के थक गयी अँखियाँ मेरी
मेरे यार ना जा
[Verse 2: Dhvani Bhanushali]
सुबह से शाम तक देखा मैं तुझे
सोऊँ नहीं, सोऊँ नहीं
हाँ मेरे पास ही रह जाओ ना
यहीं कहीं, यहीं कहीं
[Chorus: Dhvani Bhanushali]
मैं हो गयी हूँ खुद से बेखबर
खोया मैंने सबर ये तेरा ही असर
तेरे लिए भूली ये जहाँ
ना जाने तू कहाँ गया ओ हमसफ़र
यार ना जा
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.