सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
रात चाहे हो घनेरी
है उजाला तेरे हाथों में
हो अधूरा ख्वाब तो फिर
नींद कैसे आये रातों में
अभी आधी खेली तूने बाज़ी
अभी चोटें दिल की ताज़ी-ताज़ी
अभी दिल को है करना राज़ी
तेरे होंसलों ने पा लेनी है मंजिलें
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
तू हवाओं की दिशायें
मोड़ देना चाहे जो भी हो
और बाकी वक़्त पे ही छोड़ देना
तेरा साथी वो देके जाएगा
वो आगे-आगे
नई सुबह तेरे लिए जागे
नए कल से बांधे है तूने धागे
तेरे होंसलों ने पा लेनी है मंजिलें
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
रात चाहे हो घनेरी
है उजाला तेरे हाथों में
हो अधूरा ख्वाब तो फिर
नींद कैसे आये रातों में
अभी आधी खेली तूने बाज़ी
अभी चोटें दिल की ताज़ी-ताज़ी
अभी दिल को है करना राज़ी
तेरे होंसलों ने पा लेनी है मंजिलें
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
सचिन सचिन..
तू हवाओं की दिशायें
मोड़ देना चाहे जो भी हो
और बाकी वक़्त पे ही छोड़ देना
तेरा साथी वो देके जाएगा
वो आगे-आगे
नई सुबह तेरे लिए जागे
नए कल से बांधे है तूने धागे
तेरे होंसलों ने पा लेनी है मंजिलें
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.