मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
दिलवाले हम, दिलवाले तुम
बढ़ते चलें यूँ ही कदम
मतवाले हम
औरों के काम आजा, मिल-मिल के झेलता जा
मुश्किल जो राहों में है
मतवाला नाम है, मस्ती से काम है
मस्ती निगाहों में है
डिल जब डोले मचल-मचल के
फिर क्या चलना सँभल-सँभल के?
दिल है जवाँ, काहे का ग़म?
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
सारे रंगीं नज़ारे अपने दम से हैं प्यारे
हमको नज़ारों से क्या?
हर दिल के प्यार हम, सबकी बहार हम
हमको बहारों से क्या?
सब से नैना मिला-मिला के
दिल की कलियाँ खिला-खिला के
चलते चलें लहरा के हम
चलते रहें यूँ ही कदम
दिलवाले हम, दिलवाले तुम
बढ़ते चलें यूँ ही कदम
मतवाले हम
औरों के काम आजा, मिल-मिल के झेलता जा
मुश्किल जो राहों में है
मतवाला नाम है, मस्ती से काम है
मस्ती निगाहों में है
डिल जब डोले मचल-मचल के
फिर क्या चलना सँभल-सँभल के?
दिल है जवाँ, काहे का ग़म?
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
सारे रंगीं नज़ारे अपने दम से हैं प्यारे
हमको नज़ारों से क्या?
हर दिल के प्यार हम, सबकी बहार हम
हमको बहारों से क्या?
सब से नैना मिला-मिला के
दिल की कलियाँ खिला-खिला के
चलते चलें लहरा के हम
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.