[Shaan & Devi Chitralekhaji "Awadh Mein Ram Aaye Hain" के बोल]
[Verse 1]
लखन, सिया, हनुमत जी को, ले के वो संग आये हैं
रूप हो जैसे गगन से, सूर्य धरा पर छाए हैं
मेरे राम, मेरे राम वर्षों बाद ये बड़भाग लाये हैं
[Chorus]
बजाओ ढोल स्वागत में, अवध में राम आए
बजाओ ढोल स्वागत में, अवध में राम आए
[Verse 2]
नीलाम्बुज श्यामल कोमलांगम
सीतासमारोपित वामभागम्
पाणौ महासायकचारूचापं
नमामि रामं रघुवंशनाथम्
नमामि रामं रघुवंशनाथम्
[Verse 3]
चौदाह भुवन तीन लोकों में जो न कभी समाये हैं
परमपिता वो बीच हमारे राजा बनकर आये हैं
अरसों से थे नयन बिछाये हमने आपकी राहों में
आज हुई पूरी अभिलाषा बस गए राम निगाहों में
[Chorus]
हम चाहे, हम चाहे कैसे भी हो पर, हे राम तुम्हारे हैं
करो स्वीकार हमारा प्रेम, यही उपहार लाये हैं
बजाओ ढोल स्वागत में, अवध में राम आए हैं
[Verse 1]
लखन, सिया, हनुमत जी को, ले के वो संग आये हैं
रूप हो जैसे गगन से, सूर्य धरा पर छाए हैं
मेरे राम, मेरे राम वर्षों बाद ये बड़भाग लाये हैं
[Chorus]
बजाओ ढोल स्वागत में, अवध में राम आए
बजाओ ढोल स्वागत में, अवध में राम आए
[Verse 2]
नीलाम्बुज श्यामल कोमलांगम
सीतासमारोपित वामभागम्
पाणौ महासायकचारूचापं
नमामि रामं रघुवंशनाथम्
नमामि रामं रघुवंशनाथम्
[Verse 3]
चौदाह भुवन तीन लोकों में जो न कभी समाये हैं
परमपिता वो बीच हमारे राजा बनकर आये हैं
अरसों से थे नयन बिछाये हमने आपकी राहों में
आज हुई पूरी अभिलाषा बस गए राम निगाहों में
[Chorus]
हम चाहे, हम चाहे कैसे भी हो पर, हे राम तुम्हारे हैं
करो स्वीकार हमारा प्रेम, यही उपहार लाये हैं
बजाओ ढोल स्वागत में, अवध में राम आए हैं
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.