[Verse 1: Lata Mangeshkar]
इश्क़ वालों से न पूछो
कि उनकी रात का आलम
तन्हाँ कैसे गुज़रता है
जुदा हो हमसफ़र जिसका
वो उसको याद करता है
न हो जिसका कोई
वो मिलने की फ़रियाद करता है
[Chorus: Lata Mangeshkar]
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की
ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है, मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की
ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
इश्क़ वालों से न पूछो
कि उनकी रात का आलम
तन्हाँ कैसे गुज़रता है
जुदा हो हमसफ़र जिसका
वो उसको याद करता है
न हो जिसका कोई
वो मिलने की फ़रियाद करता है
[Chorus: Lata Mangeshkar]
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की
ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है, मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की
ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.