रोज़ाना
मंज़िलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता
आए ले जाए, इतनी सी इल्तिजा
ये मेरी ज़मानत है, तू मेरी अमानत है
हवाओं की तरह मुझे छू के तू गुज़र
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
यारा
हाँ, वक्त भी ठहरा है, कैसे-क्यूँ ये हुआ?
काश तू ऐसे आए जैसे कोई दुआ
रोज़ाना मैं सोचूँ यही कि जी लूँगी मैं बेसाँस भी
ऐसे ही तू मुझे मिलता रहे अगर
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
(सुन रहा है ना तू?) यारा
(रो रही हूँ मैं) यारा
(सुन रहा है ना तू?)
रोज़ाना, हाय
यारा, यारा
मंज़िलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता
आए ले जाए, इतनी सी इल्तिजा
ये मेरी ज़मानत है, तू मेरी अमानत है
हवाओं की तरह मुझे छू के तू गुज़र
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
यारा
हाँ, वक्त भी ठहरा है, कैसे-क्यूँ ये हुआ?
काश तू ऐसे आए जैसे कोई दुआ
रोज़ाना मैं सोचूँ यही कि जी लूँगी मैं बेसाँस भी
ऐसे ही तू मुझे मिलता रहे अगर
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
(सुन रहा है ना तू?) यारा
(रो रही हूँ मैं) यारा
(सुन रहा है ना तू?)
रोज़ाना, हाय
यारा, यारा
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.