[Intro]
चुपके से कहीं, धीमे पाँव से
जाने किस तरह, किस घड़ी
आगे बढ़ गए हमसे राहों में
पर तुम तो अभी थे यहीं
[Bridge]
कुछ भी ना सुना, कब का था गिला
कैसे कह दिया "अलविदा"
[Verse 1]
जिनके दरमियाँ गुज़री थी अभी
कल तक ये मेरी ज़िन्दगी
लो उन बाँहों को, ठंडी छाँव को
हम भी कर चले अलविदा
[Chorus]
अलविदा, अलविदा, मेरी राहें अलविदा
मेरी साँसें कहती हैं, अलविदा
अलविदा, अलविदा, अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया "अलविदा"
[Verse 2]
सुन ले बेख़बर, क्यूँ आँखें फेर कर
आज तू चली? जा, ढूँढेगी नज़र
हमको ही मगर हर जगह
चुपके से कहीं, धीमे पाँव से
जाने किस तरह, किस घड़ी
आगे बढ़ गए हमसे राहों में
पर तुम तो अभी थे यहीं
[Bridge]
कुछ भी ना सुना, कब का था गिला
कैसे कह दिया "अलविदा"
[Verse 1]
जिनके दरमियाँ गुज़री थी अभी
कल तक ये मेरी ज़िन्दगी
लो उन बाँहों को, ठंडी छाँव को
हम भी कर चले अलविदा
[Chorus]
अलविदा, अलविदा, मेरी राहें अलविदा
मेरी साँसें कहती हैं, अलविदा
अलविदा, अलविदा, अब कहना और क्या
जब तूने कह दिया "अलविदा"
[Verse 2]
सुन ले बेख़बर, क्यूँ आँखें फेर कर
आज तू चली? जा, ढूँढेगी नज़र
हमको ही मगर हर जगह
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.