अगर ये हुस्न मेरा प्यार के शोलों में ढल जाए
अगर ये हुस्न मेरा प्यार के शोलों में ढल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़, पत्थर भी पिघल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़, पत्थर भी पिघल जाए
तो पत्थर भी पिघल जाए
भरी महफ़िल में
हर कोई मुझे अपना समझता हैं
मेरी महफ़िल का ना पूछो आलम
कोई शोला है तो कोई शबनम है
शौक़-ए-दीदार यहाँ हैं सब को
दिल का आज़ार यहाँ हैं सब को
सब मेरे प्यार के मस्ताने हैं
सब मेरे हुस्न के दीवाने हैं
तक़ाज़ा हुस्न का ये है सभी को एक नज़र देखूँ
यहाँ देखूँ, वहाँ देखूँ, इधर देखूँ, उधर देखूँ
क्योंकि भरी महफ़िल में
हर कोई मुझे अपना समझता हैं
अगर मैं एक तरफ़ देखूँ तो दीवानों में चल जाए
अगर ये हुस्न मेरा प्यार के शोलों में ढल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़, पत्थर भी पिघल जाए
तो पत्थर भी पिघल जाए
अगर ये हुस्न मेरा प्यार के शोलों में ढल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़, पत्थर भी पिघल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़, पत्थर भी पिघल जाए
तो पत्थर भी पिघल जाए
भरी महफ़िल में
हर कोई मुझे अपना समझता हैं
मेरी महफ़िल का ना पूछो आलम
कोई शोला है तो कोई शबनम है
शौक़-ए-दीदार यहाँ हैं सब को
दिल का आज़ार यहाँ हैं सब को
सब मेरे प्यार के मस्ताने हैं
सब मेरे हुस्न के दीवाने हैं
तक़ाज़ा हुस्न का ये है सभी को एक नज़र देखूँ
यहाँ देखूँ, वहाँ देखूँ, इधर देखूँ, उधर देखूँ
क्योंकि भरी महफ़िल में
हर कोई मुझे अपना समझता हैं
अगर मैं एक तरफ़ देखूँ तो दीवानों में चल जाए
अगर ये हुस्न मेरा प्यार के शोलों में ढल जाए
तो फिर इंसान है क्या चीज़, पत्थर भी पिघल जाए
तो पत्थर भी पिघल जाए
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.