[Seedhe Maut & Sez on the Beat "Pankh" ft. Bawaribasanti के बोल]
[Intro]
Sez on the Beat
[Pre-Chorus: Bawaribasanti]
अब उड़ चलें, हम-तुम कहाँ?
"यहाँ, यहाँ"
[Verse 1: Calm]
उठो, बनो बड़ा, पढ़ो लिखो, दिल हो ना हो
बोलो जो वो बोलो
जो ना माने पीटो बेटा, लाओ ला डंडा
क्या बात है?
क्या बात है?
पाँव छुओ चलो क्या बात है?
गये कहाँ संस्कार तेरे?
जीता गलतफ़हमी में तू सोचे घुमे आगे-पीछे संसार तेरे
पहले धन छाप बेटे, उन्हें घंटा खेद है
होती light नहीं उस शहर में जहाँ पंखा fail है बोल, "धप्पा"
पूरे दिन गड़ी phone में नज़र
लाडसाहब की लालसा भी गुम, चल जाग जा
टूटे दिल, बजे phone में ग़ज़ल
आज रात की बात है कल जाम है बे हँस जा
ये ध्यान है जड़ हैं मर रहे लोग (फँस जा)
ले बहन वो पहन makeup लगा (थम जा)
भेजा ये पैर दो हाथ पकड़े कम क्या? (कम)
पंख हैं तो पूरे फैला, बस क्या?
हर कोई बाँसूरी बजाते हैं बस में
चले बस ना किसी का
एक ही बस में बैठा सभी बस्तों में लिये टूटे सपने
बचने को जगह नहीं बची मेरे बच्चे, ढकदो
ये लाश ये आँसू खून ये जान मत लो
है सारी शाषन झूठ ये बात रट लो
उठा भरोसा साफ है सब यहाँ खाली छोड़ हैं
बाहर उड़ान भर लो
[Intro]
Sez on the Beat
[Pre-Chorus: Bawaribasanti]
अब उड़ चलें, हम-तुम कहाँ?
"यहाँ, यहाँ"
[Verse 1: Calm]
उठो, बनो बड़ा, पढ़ो लिखो, दिल हो ना हो
बोलो जो वो बोलो
जो ना माने पीटो बेटा, लाओ ला डंडा
क्या बात है?
क्या बात है?
पाँव छुओ चलो क्या बात है?
गये कहाँ संस्कार तेरे?
जीता गलतफ़हमी में तू सोचे घुमे आगे-पीछे संसार तेरे
पहले धन छाप बेटे, उन्हें घंटा खेद है
होती light नहीं उस शहर में जहाँ पंखा fail है बोल, "धप्पा"
पूरे दिन गड़ी phone में नज़र
लाडसाहब की लालसा भी गुम, चल जाग जा
टूटे दिल, बजे phone में ग़ज़ल
आज रात की बात है कल जाम है बे हँस जा
ये ध्यान है जड़ हैं मर रहे लोग (फँस जा)
ले बहन वो पहन makeup लगा (थम जा)
भेजा ये पैर दो हाथ पकड़े कम क्या? (कम)
पंख हैं तो पूरे फैला, बस क्या?
हर कोई बाँसूरी बजाते हैं बस में
चले बस ना किसी का
एक ही बस में बैठा सभी बस्तों में लिये टूटे सपने
बचने को जगह नहीं बची मेरे बच्चे, ढकदो
ये लाश ये आँसू खून ये जान मत लो
है सारी शाषन झूठ ये बात रट लो
उठा भरोसा साफ है सब यहाँ खाली छोड़ हैं
बाहर उड़ान भर लो
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.