[Verse 1: Tushar Joshi]
मेरा दर्पण अखियाँ तेरी
तुझको तरसें रतियाँ मेरी
जीना मुझको रास आने लगा
जब से चहकीं बतियाँ तेरी
[Pre-Chorus 1: Tushar Joshi]
जोगन, तेरा मारा रसिया
जग जीता, दिल हारा रसिया
पग तेरे चौबारे ठहरे
सदक़े मैं बंजारा रसिया
[Chorus: Tushar Joshi]
रसिया ये तेरा हुआ, तूने जिया मोह लिया
रसिया ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया
[Instrumental-break]
[Verse 2: Shreya Ghoshal & Tushar Joshi]
मेरा सरमाया है तू, तेरा सरमाया हूँ मैं
आजा मुझे सींच दे, मुरझाया हूँ मैं
जैसे मेरा दामन है तू और तेरी छाया हूँ मैं
तभी तेरा बावरा कहलाया हूँ मैं
तेरी बाँहों में होके लगता है कि ज़मीं पे
जन्नत सच में अगर कहीं है यहीं है
मेरा दर्पण अखियाँ तेरी
तुझको तरसें रतियाँ मेरी
जीना मुझको रास आने लगा
जब से चहकीं बतियाँ तेरी
[Pre-Chorus 1: Tushar Joshi]
जोगन, तेरा मारा रसिया
जग जीता, दिल हारा रसिया
पग तेरे चौबारे ठहरे
सदक़े मैं बंजारा रसिया
[Chorus: Tushar Joshi]
रसिया ये तेरा हुआ, तूने जिया मोह लिया
रसिया ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया
[Instrumental-break]
[Verse 2: Shreya Ghoshal & Tushar Joshi]
मेरा सरमाया है तू, तेरा सरमाया हूँ मैं
आजा मुझे सींच दे, मुरझाया हूँ मैं
जैसे मेरा दामन है तू और तेरी छाया हूँ मैं
तभी तेरा बावरा कहलाया हूँ मैं
तेरी बाँहों में होके लगता है कि ज़मीं पे
जन्नत सच में अगर कहीं है यहीं है
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.