[King "Laapata" के बोल]
[Intro]
आह-आह-आआआआ-आह
[Verse 1]
हमने किए ऐसे सवाल
जिनका मिला ना जवाब उनसे
टूट गया, मेरा जहां
जिसको धागे से बनाया बुनके
अजनबी हुए वो, जो कभी थे अपने
आया ना फिर कभी मुड़के वो, हम रिश्ते क्या ही रखते
नादानी, नासमझी उनकी या कुछ भी कह लो
हमको बिन कहे अलविदा
[Chorus]
वो हुए लापता, अब ढूंढे कहां?
उनके निशान (हां), वो हुए लापता
ना दूरी कटे, है दरमियान (हां)
वो हुए–
[Verse 2]
अब हर एक आईने में तेरा ही हो अक्ष है
तेरा रूठ के चले जाना बड़ा बेवक्त है
तेरा चेहरा निगाहों में कुछ ऐसे रख के चला हूं
मुख़्तसर ना भी हो मंज़िल, में तेरा बनके रहा हूं
तुम कही दूर चले गए हो, ये क्यों हुआ है?
मुझको चूर कर चुके हो, ये सब क्या है? (लापता)
[Intro]
आह-आह-आआआआ-आह
[Verse 1]
हमने किए ऐसे सवाल
जिनका मिला ना जवाब उनसे
टूट गया, मेरा जहां
जिसको धागे से बनाया बुनके
अजनबी हुए वो, जो कभी थे अपने
आया ना फिर कभी मुड़के वो, हम रिश्ते क्या ही रखते
नादानी, नासमझी उनकी या कुछ भी कह लो
हमको बिन कहे अलविदा
[Chorus]
वो हुए लापता, अब ढूंढे कहां?
उनके निशान (हां), वो हुए लापता
ना दूरी कटे, है दरमियान (हां)
वो हुए–
[Verse 2]
अब हर एक आईने में तेरा ही हो अक्ष है
तेरा रूठ के चले जाना बड़ा बेवक्त है
तेरा चेहरा निगाहों में कुछ ऐसे रख के चला हूं
मुख़्तसर ना भी हो मंज़िल, में तेरा बनके रहा हूं
तुम कही दूर चले गए हो, ये क्यों हुआ है?
मुझको चूर कर चुके हो, ये सब क्या है? (लापता)
Comments (0)
The minimum comment length is 50 characters.